दुमका, अगस्त 18 -- मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी सरैयाहाट पुलिस सड़क किनारे में मिला अमडीहा के युवक का शव पुलिस का दावा टोटो पलटने की वजह से हुआ था घायल दुमका प्रतिनिधि। सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कोठिया चौक से ककनी जाने वाले मार्ग में एक झाड़ी से बरामद 40 वर्षीय युवक के शव को पुलिस ने पीजेएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मृतक के शव की पहचान अमडीहा गांव निवासी उमेश कुमार के रुप में हुई है। युवक की मौत कैसे हुई, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस का दावा है कि किसी वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। मृतक नशे में धुत्त था। सरैयाहाट थाना प्रभारी ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति अपनी नयी टोटो लेकर पूजा करने सुमेश्वर नाथ मंदिर गया था। इसी बीच टोटो पलट गई। उमेश इसी वाहन की चपेट में आया है या फिर किसी द...