पूर्णिया, जून 13 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी सोनोली सड़क मार्ग पर आईबीसी गोदाम मंझेली के समीप बुधवार को मुफस्सिल थाना के पुलिस कि डायल 112 वाहन व ईट से लदी ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर के बाद जो घटना घटित हुई है वो काफी निंदनीय है। हालांकि इस घटना में जो बाते खुलकर सामने आयी वो है ट्रैक्टर चालक की मौत का अफवाह। घटनास्थल पर मौजूद आक्रोशित लोगों को ट्रैक्टर चालक की मौत कि खबर ने और आक्रोशित कर दिया। जिसके बाद लोगों जमकर उपद्रव मचाते वहां पुलिस कर्मी के साथ मारपीट करने लगा और पुलिस कि डायल 112 वाहन को पुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। जानकारों का कहना है कि बुधवार कि हुई घटना में सड़को पर अधिकांश ट्रैक्टर चालक नाबालिक और बिना लाइसेंस के चलते हैं जो सारे नियम कानून को तोड़ते हुए तेज रफ्तार स...