अमरोहा, मई 5 -- कोट कवर में पैक मिली महिला की हत्या का राज पोस्टमार्टम में भी नहीं खुल सका है। शव डी कंपोज होने के कारण चिकित्सक ने बिसरा सुरक्षित रखा है। शरीर पर चोटों के कोई खास निशान नहीं मिले हैं। दुष्कर्म की आशंका के बीच स्लाइड जांच के लिए लैब भेजी जाएगी। कयासों के बीच ऐसा माना जा रहा है कि महिला को जहर खिलाकर मारा गया है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। गौरतलब है बुधवार दोपहर अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव हाशमपुर के जंगल में एक खेत से कोट कवर में पैक महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ था। खेत के पास से गुजरते समय हवा के साथ आ रही तेज दुर्गंध ने इस तरफ ग्रामीणों का माथा ठनकाया था। छानबीन के दौरान ईख के बीचो-बीच मिले कोट कवर की चैन खोलकर देखने पर सामने आने वाले नजारे ने ग्रामीणों के होश उड़ा दिए थे। महिला क...