फिरोजाबाद, जुलाई 12 -- सिरसागंज तहसील के थाना नगला खंगर के नगला बाबा में पेड़ से गिरकर एक युवक घायल हो गया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मुकदमा दर्ज करने के लिए 8 घंटे तक शव रखकर हंगामा किया। नगला बाबा निवासी कमल किशोर कुशवाहा आठ जुलाई को आम तोड़ने के लिए सौरभ उसके घर से ले गया था। पेड़ पर आम तुड़वाने के लिए चढ़ा दिया। कमल किशोर का संतुलन बिगड़ गया और वह आम के पेड़ से नीचे आ गिरा। घायल की शुक्रवार को मौत सैफई हॉस्पिटल में हो गई। आम तोड़ने के लिए बुलाने आए सौरभ के खिलाफ परिजनों ने तहरीर थाना नगला खंगर में दी थी। शुक्रवार को परिवार के लोग शव को घर के बाहर रखकर मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। मांग के दौरान शव छह घंटे से अधिक समय तक रखा रहा। पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर परिजनों...