नई दिल्ली, मार्च 13 -- हैदराबाद के संतोषनगर कॉलोनी में एक दर्दनाक हादसे में चार साल के मासूम की लिफ्ट के भीतर ही मौत हो गई। मासूम नरेंद्र (4) लिफ्ट के अंदर बैठकर खेल रहा था, तभी अचानक लिफ्ट ऊपर जाने लगी और वह दरवाजे में फंस गया। कुछ ही पलों में मासूम की जिंदगी खत्म हो गई। जब लोगों ने उसे खून से लथपथ हालत में निकाला और अस्पताल ले जाया गया, तब डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।लिफ्ट बन गई मौत का फंदा यह दर्दनाक घटना बुधवार रात की है। मृतक बच्चे के पिता एक बहुमंजिला इमारत में गार्ड की नौकरी करते हैं और परिवार वहीं रहता है। रात करीब 10 बजे नरेंद्र लिफ्ट में खेलने चला गया। तभी किसी ने ऊपर से लिफ्ट का बटन दबा दिया। लिफ्ट ऊपर जाने लगी और मासूम बाहर निकलने की कोशिश में दरवाजे में फंस गया। लिफ्ट के ऊपर पहुंचते ही उसका सिर दीवार से टकरा गया।पुलिस क...