संवाददाता, अगस्त 24 -- यूपी के अमेठी जिले के जायस कोतवाली क्षेत्र में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। यहां पूरे ठकुराइन मजरे मीरामऊ गांव में शनिवार-रविवार की रात को बिस्तर पर सो रही एक चाची और उनकी भतीजी को नाग-नागिन के जोड़े ने डस लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे गांववालों ने चाची-भतीजी को अचेत देखा तो गुस्से से भड़क गए। गांववालों ने पीट-पीटकर नाग-नागिन को मार डाला।घटना का पूरा विवरण नाग-नागिन के डसने से 35 वर्षीय शकीला बानो और उनकी 15 वर्षीय भतीजी साइमा बानो की मौत हुई है। यह घटना अमेठी के जायस कोतवाली क्षेत्र के ठकुराइन खेड़ा मजरे मीरामऊ गांव में रात करीब 1:30 बजे हुई, जब दोनों एक ही बिस्तर पर सो रही थीं। अचानक कमरे में घुसे नाग-नागिन के जोड़े ने उन्हें काट लिया। सांप के काटते ही दोनों की नींद खुल गई और वे चीखते ...