मैनपुरी, नवम्बर 13 -- सरकारी विभागों की कार्यशैली पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं, कहीं फाइलों में धूल जमा रहती है तो कहीं कर्मचारियों की घड़ी दिनभर टिक-टिक करती रहती है कि कब घर जाने का वक्त हो। पर बिजली विभाग तो इस दौड़ में सब पर भारी पड़ता दिख रहा है। लापरवाही की ऐसी मिसालें अक्सर जनपद में देखने को मिल जाती हैं, जिनकी कीमत आम जनता को अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है। कस्बा के इटावा-बरेली मार्ग स्थित हरिजन कॉलोनी में एक बड़ा ट्रांसफॉर्मर मौत को खुला न्योता दे रहा है। कॉलोनी के दुर्भाग्य और बिजली विभाग की उदासीनता का आलम यह है कि ट्रांसफॉर्मर का डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स जमीन से मात्र दो या तीन फीट की ऊंचाई पर टंगा हुआ है। चारों ओर कोई जाली या सुरक्षा बाड़ नहीं। यह स्थिति किसी भी पल बड़ा हादसा जन्म दे सकती है। कॉलोनी के बच्चे इसी ट्रांसफॉर्मर के आसपास...