अयोध्या, जून 27 -- मवई, संवाददाता। थाना क्षेत्र के नेवाजपुर गांव के पास शारदा सहायक नहर की पटरी पर बाइक सवार दो लुटेरों ने एक दंपति को निशाना बनाया। लुटेरों ने चाकू व हथौड़े से मौत का खौफ दिखाकर महिला के गले से दो सोने की चेन छीन ली। इस दौरान लुटेरों ने महिला के पति पर हथौड़े से हमला भी किया। गनीमल रही कि हमले के वक्त युवक झुक गया और बच गया। पीड़ित की सूचना पर सीओ आशीष निगम ने मयफोर्स मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और पीड़ित की निशादेही पर लुटेरों की तलाश में जुट गए। मवई थाना क्षेत्र के बघेड़ी गांव निवासी पीड़ित संदीप कुमार के मुताबिक बुधवार को शाम को अपनी ससुराल बरई कला चौकी सत्तीचौरा से पत्नी को बाइक से लेकर घर लौट रहा था। मवई थाना क्षेत्र के नेवाजपुर गांव के पास पहुंचने पर बाइक सवार दो नकाबपोश लुटेरे दंपत्ति के बाइक के आगे लगाकर रोक लिया और ह...