पिथौरागढ़, नवम्बर 14 -- मुनस्यारी। बोरागांव निवासी बसंती देवी शाही की मौत मामले का खुलासा न होने पर मुनस्यारी बचाओ संघर्ष समिति ने आंदोलन की चेतावनी दी है। शुक्रवार को मुनस्यारी बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि दो नवंबर की सुबह बोरागांव निवासी बसंती देवी शाही का शव आंगन में मिला था। परिजनों ने हत्या का मुकदमा नाचनी पुलिस थाने दर्ज किया गया है,अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 18 नवंबर से थाने का अनिश्चितकालीन घेराव किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...