उन्नाव, नवम्बर 7 -- उन्नाव। बिहार थाना क्षेत्र के सुमेरपुर कस्बा की रहने वाली 30 वर्षीय प्रियंका पत्नी प्रताप की गुरुवार को घर पर अचानक हालत बिगड़ गई थी। पति पहले बीघापुर अस्पताल फिर जिला अस्पताल लेकर आया था। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। शुक्रवार पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। लेकिन मौत का सही कारण स्पष्ट न होने से डॉक्टर ने जांच के लिए विसरा सुरक्षित कराया है। थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि किसी ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...