चमोली, सितम्बर 7 -- विकासखंड कर्णप्रयाग के मौणा गांव से लगभग 500 मीटर ऊपर वन पंचायत के अंतर्गत चीड़ के जंगल के बीच 70 से 100 मीटर जमीन पर लंबी दरारें आने से ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यहां जमीन करीब आठ मीटर नीचे खिसक गई है। जो कि भविष्य में बहुत बड़े खतरे को संकेत दे रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षेत्र का मौका मुआयना करने की मांग उठाई है। कर्णप्रयाग सहित आसपास के क्षेत्र लंबे समय से भूस्खलन की जद में हैं। बहुगुणानगर, सुभाषनगर, अपर बाजार सहित आईटीआई मोहल्ले के लोग पहले से ही भूधंसाव व भूस्खलन से परेशान हैं। अब नैनीसैंण मार्ग पर कर्णप्रयाग आईटीआई के ऊपरी क्षेत्र में भी बड़े क्षेत्र से भूस्खलन हो रहा है। ऐसे में बारिश के दौरान लोगों को जागना पड़ रहा है। भूस्खलन से कर्णप्रयाग-नैनीसैंण मोटर मार्ग कई दिनों से बाधित हैं। ल...