फिरोजाबाद, नवम्बर 22 -- फिरोजाबाद, सरकार का विशेष जोर स्मार्ट क्लास पर है। इसके लिए स्कूलों को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है। शनिवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने उच्च प्राथमिक स्कूल मौढ़ा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां पर स्मार्ट क्लास में चल रहे शिक्षण कार्य को भी देखा। निरीक्षण के दौरान स्टाफ उपस्थित मिला। बीएसए आशीष कुमार पांडे स्कूल में पहुंचे तो कक्षा कक्षों में अध्यापकों के द्वारा बच्चों को सुव्यवस्थित रूप से फर्नीचर पर बैठाकर शिक्षण कार्य कराया जा रहा है। शनिवार का दिवस होने के कारण एक कक्ष में स्मार्ट क्लास के माध्यम से शिक्षण कार्य कराया जा रहा था। यहां पर बच्चों को मीना मंच के संबंध में भी शिक्षक बता रही थी। बीएसए ने इस दौरान बच्चों से सवाल पूछे, जिनका बच्चों ने सही जवाब दिया। इस पर बीएसए ने बच्चों को शाबासी देते हुए स्क...