नई दिल्ली, जुलाई 9 -- अगर आप Apple iPhone 16 खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन बजट थोड़ा टाइट है, तो अब आपका सपना पूरा हो सकता है। क्योंकि 12 जुलाई से शुरू हो रही Flipkart GOAT Sale 2025 (Greatest of All Time) में कई डिवाइस पर शानदार डील्स और भारी छूट मिलने वाली है। सबसे बड़ी खबर यह है कि iPhone 16, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया था वह सेल में 19,901 रुपये के डिस्काउंट पर मिलने वाला है। बता दें कि Flipkart की यह मेगा सेल हर साल की सबसे चर्चित सेल्स में से एक होती है, जहां इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल फोन, लैपटॉप और घरेलू सामान पर भारी छूट मिलती है। HDFC बैंक और अन्य चुनिंदा कार्ड्स पर बैंक ऑफर्स, नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज बोनस जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। यह भी पढ़ें- Rs.12000 सस्ते हुआ 50MP शेक फ्री कैमरा, AI फीचर्स, 4 साल चलने वाला 5G फोन iPhone 16 पर ...