नई दिल्ली, अगस्त 29 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। आरकेपुरम पुलिस ने मौज मस्ती के लिए वाहन चुराने वाले नाबालिग समेत दो लोगों को पकड़ा है। इनके कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद की गई हैं। दक्षिण पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान सरोजनी नगर निवासी सिद्धार्थ और उसके नाबालिग साथी के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी सिद्धार्थ ने खुलासा किया कि वह और उसका 17 वर्षीय नाबालिग दोस्त शराब का आदी है। दोनों मौज मस्ती करने के लिए वाहन चुराते थे। पेट्रोल खत्म होने पर वाहन सड़क किनारे छोड़ कर दूसरा वाहन चुरा लेते थे। पुलिस के मुताबिक, नौ व 25 अगस्त को भीकाजी कामा प्लेस इलाके से बाइक चोरी की दो शिकायतों की जांच के दौरान पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पहली घटना में दो संदिग्धों को अफ्रीका एवे...