फरीदाबाद, फरवरी 14 -- पलवल में शादी का झांसा देकर तीन वर्ष तक रिलेशनशिप में अपने घर पर रखने, नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देकर गर्भपात कराने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवती की शिकायत पर गदपुरी थाना पुलिस ने महिला सहित सात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गदपुरी थाना प्रभारी मुकेश कुमार के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने दी शिकायत में कहा है कि उसकी गांव में दुकान करने वाले एक युवक से बातें होने लगी और वह उससे शादी करने की बात कहने लगा, जिससे वह आरोपी युवक की बातों में आ गई और पिछले तीन वर्ष से वह रिलेशनशिप में उसके घर पर ही रहने लगी तो उसने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इससे वह गर्भवती हो गई, ...