पूर्णिया, नवम्बर 15 -- पूर्णिया, वरीय संवादददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम ने पूर्णिया के मौजूदा सांसद के साथ दो पूर्व सांसदों की सियासी राह को भी मुश्किल कर दिया है। मौजूदा सांसद राजेश रंजन उर्फ यादव पूर्णिया जिला में सात विधानसभा सीट में महागठबंधन की झोली में एक भी सीट नहीं दिला पाये। उनके लिए यह मंथन का समय है। आखिर ऐसा क्यों हुआ? पूर्णिया जिला में पहली बार हुआ है जब महागठबंधन की सूपड़ा साफ हो गया। पप्पू यादव पूर्णिया ही नहीं सीमांचल समेत बिहार और देश में लोकप्रिय नेता के तौर पर जाने जाते हैं। उन्हें पूर्णिया में महागठबंधन को मिली करारी पर चिंतन मनन करने की जरूरत है। वहीं जदयू से सांसद रहे और बाद में राजद का लालटेन लेकर धमदाहा सीट से मैदान में उतरे संतोष कुशवाहा की सियासी नैया भी अब डगमगा गयी है। पहले लोकसभा चुनाव और अब विधानसभा ...