मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 11 -- पुरकाजी। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि देने पहुंची वरिष्ठ सपा नेता दीप्ति पाल ने कहा कि आज हर वर्ग नेता जी को याद कर रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर विफल है। सपा नगराध्यक्ष मोहम्मद अफजाल द्वारा कस्बे ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कराया। श्रद्धांजलि अर्पित कर दीप्ती पाल ने पत्रकारों सें वार्ता करते हुए बताया कि आज हर वर्ग के लोग नेता जी को याद कर रहे हैं। उन्होंने हर वर्ग के लिए रात दिन काम किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार आर्थिक और मानसिक उत्पीड़न कर रही, सरकार के पास हिन्दू मुस्लिम सें अलग कोई मुद्दा नहीं है। सरकारी प्राइवेट कर्मचारी धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर है। इस मौके पर मोहम्मद अफजाल, प...