बस्ती, फरवरी 23 -- बस्ती। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) का मुस्लिम संवाद एवं सदस्यता कार्यक्रम रविवार को अटल प्रेक्षागृह में हुआ। प्रदेश संयुक्त सचिव बृजेश यादव एवं जिलाध्यक्ष अजय के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य एवं प्रदेश महासचिव डॉ. मो. आकिब ने कहा कि मुस्लिम समुदाय हाशिये पर है। मौजूदा सरकार उनके अधिकारों पर ग्रहण लगा रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर रावण मुस्लिम समुदाय के लोगों को लेकर फिक्रमंद हैं। मंडल प्रभारी अरबाबुल हक ने कहा मुस्लिम समुदाय को राजनीति में फिर से अपना मुकाम बनाना होगा वरना अधिकारों और अस्तित्व को बचा पाना मुश्किल होगा। इस दौरान अनीश निगम, नासिर अली, खुर्शीद आलम, राजेंद्र प्रसाद, रामप्रसाद, मेराज अहमद, अब्दुल्लाह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हि...