भागलपुर, सितम्बर 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर में नए सिरे से शौचालयों के निर्माण की परियोजना है। इसको लेकर मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने शहरी क्षेत्र में शौचालय बनवाने के लिए सभी पार्षदों से प्रस्ताव मांगे थे। जिसमें मौजूदा शौचालय और प्रस्तावित शौचालयों की सूची की मांग की थी। इसी क्रम में, वार्ड 41 की पार्षद संध्या गुप्ता ने छह जगहों पर शौचालय निर्माण का प्रस्ताव भेजा है। यह प्रस्ताव बौंसी रोड मारूचक में बोरिंग के पास, हुसैनाबाद में नूर अली लेन मदरसा के पास और राधा कृष्ण ठाकुर के पास, कटघर स्कूल के पास, गुदड़गंज में बाल्टी कारखाना विषहरी स्थान के पास और शीतला स्थान के पास की नगर निगम की जमीनों के लिए दिया गया है। इसके अलावा अन्य पार्षदों ने भी अपनी सूची मेयर के साथ साझा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...