रामगढ़, दिसम्बर 2 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि रामगढ़ इंटर महिला महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के वरीय व्याख्याता डॉ संजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की जीडीपी में दर्ज हुई रिकॉर्ड वृद्धि दर देश की मजबूती और आर्थिक प्रगति का स्पष्ट संकेत है। भारत सरकार की ओर से जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में 8.2 प्रतिशत की विकास दर भारत की अर्थव्यवस्था की सुदृढ़ बुनियाद को दर्शाती है। डॉ सिंह के अनुसार यह वृद्धि दर पिछले छह तिमाहियों में सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में विकास दर 5.6 प्रतिशत थी, जबकि मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी। लगातार बढ़ती विकास दर के साथ भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं...