मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता जिले समेत बिहार के सरकारी स्कूलों में कार्यरत मध्याह्न भोजन रसोइया का मानदेय 1650 से बढ़ाकर 3300 कर दिया गया है। रसोइया संघ ने कहा कि यह मानदेय वृद्धि रसोइया संगठनों के स्वतंत्र व संयुक्त संघर्षों और उनकी यूनियन के लिए एक जीत है। लेकिन, यह जीत अधूरी है, क्यूंकि अब 50 रुपये दिन की जगह रसोइया को 100 रुपये दिन पर कार्य कराया जाएगा। यह न तो सम्मानजनक है और न ही न्यायसंगत। रसोईया संघ ने शुक्रवार को बैठक कर मांग रखी कि उसको अभी भी मात्र 10 माह का ही मानदेय दिया जा रहा है जबकि रसोइया 12 माह कार्यरत रहती हैं। उनकी संयुक्त संघर्ष समिति की लगातार मांग रही है कि उन्ळें 10,000 रुपये वेतन दिया जाए। वहीं, एनजीओ के माध्यम से मध्यान भोजन योजना का उन्हें विरोध किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...