नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन मैच की सीरीज में 202 रन बनाए। वह प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। रोहित ने तीसरे मैच में (125 गेंदों में नाबाद 121) शानदार शतक जमाया। उन्होंने विराट कोहली (81 गेंदों में नाबाद 74) के साथ 168 रनों की पार्टनरशिप की और 9 विकेट से जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। रोहित से सीरीज से पहले कप्तानी छीन ली गई थी लेकिन 'हिटमैन' ने बैटिंग से आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दिग्गज बल्लेबाज रोहित और विराट की तारीफ की है। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "रोहित पूरी तरह से फिट और लीन दिख रहे हैं। वह अपनी लय में हैं। बल्लेबाजी का स्तर हमेशा से रहा लेकिन अगर आप फिट हैं, वजन कम करते है...