गोंडा, दिसम्बर 12 -- गोंडा, संवाददाता। शहर के एलबीएस पीजी कॉलेज के ललिता सभागार में शुक्रवार को व्यापार एवं अर्थव्यवस्था के भविष्य को संवारता एआई, उद्यमिता एवं सतत विकास विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कर रहे मां पाटेश्वरी विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. रवि शंकर सिंह ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता में दक्षता वर्तमान समय की मांग बन चुकी है। उन्होंने कहा कि व्यापार एवं अर्थव्यवस्था के भविष्य को संवारने में एआई की अहम भूमिका है। कुलपति रविशंकर सिंह ने उद्यमिता एवं सतत विकास पर प्रकाश डालते हुए भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। कहा एआई में दक्ष होकर युवा पीढ़ी भारतवर्ष को विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका ...