दरभंगा, मई 16 -- दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में विभागाध्यक्षों, अंगीभूत, संबद्ध शास्त्री एवं उपशास्त्री कॉलेजों के प्रधानाचार्यों व नामांकन प्रभारियों के लिए गुरुवार को आयोजित ऑनलाइन कार्यशाला में कुलपति प्रो. एलएन पांडेय ने पोर्टल का उदघाटन करते हुए ऑनलाइन नामांकन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मौजूदा शैक्षणिक दौर में ऑनलाइन नामांकन समेत अन्य प्रक्रियाएं अनिवार्य हो चुकी है। इस मामले में सकारात्मक दृष्टि से छात्रों व खुद में जागृति लानी होगी। उन्हें बताना होगा कि ऑनलाईन नामांकन करना बेहद ही सहज व सुलभ है। वे अपने मोबाईल से भी इस प्रक्रिया को बखूबी संपादित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाईन नामांकन में आने वाली तकनीकी समस्याओं को हमलोग मिलकर हल कर लेंगे। इसके लिए छात्रों को भी आवश्यक मदद की जाएगी। सिर...