बेगुसराय, अगस्त 18 -- मंझौल, एक संवाददाता। पीएमश्री आरडीपी प्लस टू विद्यालय मंझौल में 14 लाख की लागत से सांसद निधि से नवनिर्मित वर्ग कक्ष का उद्घाटन सोमवार को पूर्व राज्यसभा सांसद प्रो.राकेश सिन्हा ने फीता काटकर किया। छात्राओं ने पंक्तिबद्ध हो ताली बजाकर एवं पुष्प वृष्टि कर पूर्व सांसद का स्वागत किया। पूर्व सांसद ने स्कूल में पौधरोपण कर छात्राओं के बीच पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। पूर्व सांसद को विद्यालय के एचएम डॉ. चंदन कुमार के द्वारा माला एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। श्री सिन्हा ने शिक्षा और तकनीक के बीच चल रहे द्वन्द्व पर सभी का ध्यान आकृष्ट करवाया। कहा कि नैतिक शिक्षा पर बल देकर ही मानव निर्माण से राष्ट्रनिर्माण तक की चुनौतियों को पार पाया जा सकता है। उन्होंने...