शाहजहांपुर, दिसम्बर 15 -- मौजमपुर गांव में खेतों से झटका मशीन और बैट्री चोरी होने का मामला सामने आया है। मशीन की कीमत करीब 12 हजार रुपए बताई गई है। पीड़िता रामदेवी वर्मा पत्नी स्व. घुरई लाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार को सुबह खेत पर पहुंचने पर उनकी झटका मशीन गायब थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि चोर पहले खेतों में भूसे के ढेर में आग लगाते हैं और इसी आड़ में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इससे पूर्व भी गांव के धर्मेंद्र गुप्ता के खेत से झटका मशीन चोरी हो चुकी है। वहीं, गौरव पाल और गुड्डी देवी के खेत में चोरों ने भूसे के ढेर में आग लगाई थी। अजीजगंज चौकी प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसान और ग्रामीण खेतों में सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...