बदायूं, नवम्बर 20 -- मूसाझाग। कच्ची दिवार गिरने से मलबे में दबकर घायल हुई एक महिला की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। इसके बाद परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए शव अपने घर साथ ले गए। महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला मूसाझाग क्षेत्र के मौजमपुर गांव का है। यहां की रहे वाली 45 वर्षीय महिला मीरा पत्नी धर्मपाल की जर्जर कच्ची दीवार गिरने की वजह से मलबे में दबने से मौत हो गई। मीरा अपने घर की जर्जर कच्ची दीवार को खुद ही ढहा रही थीं। अचानक दीवार का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा और वह मलबे के नीचे दब गईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजन तत्काल उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने उन्हें म़ृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। इसके बाद में परिजन बिना पुलिस कार्रवाई और ...