धनबाद, जून 29 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता गुरुनानक देव लेक्चर सीरीज के तहत शनिवार को गुरुनानक कॉलेज में दो शैक्षणिक व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम छात्रों एवं शिक्षकों के बीच शैक्षणिक उत्कृष्टता और व्यावसायिक कौशल विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। मुख्य वक्ता मैत्रेयी चटर्जी ने छात्रों और शिक्षकों के साथ मौखिक संचार के महत्व और उसके प्रभावी तरीकों पर चर्चा की। दूसरे सत्र में स्कॉटिश चर्च कॉलेज, कोलकाता के वाणिज्य विभाग के प्रमुख, प्रोफेसर अमिताभ चटर्जी ने अर्थशास्त्र और वाणिज्य के शिक्षण में आनेवाली चुनौतियों और उनके समाधान पर प्रकाश डाला। डॉ. प्रमोद पाठक विजिटिंग फैकल्टी ने भी अपने विचार साझा किए। अध्यक्ष आरएस चहल समेत अन्य ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का समापन आईक्यूएसी के समन्वयक प्रो. दीपक कुमार के...