अयोध्या, जून 10 -- अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2024- 25 द्वितीय, चतुर्थ एवं छठे सेमेस्टर की मौखिकी एवं प्रायोगिकी परीक्षाओं के लिए परीक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं। इसको लेकर परीक्षा नियंत्रक कार्यालय आदेश निर्गत कर चुका है। कार्यालय द्वारा जारी आदेश के क्रम में परीक्षकों के पैनल भेजे जा रहे हैं। परीक्षा नियंत्रक विनय सिंह ने बताया कि शासन द्वारा जारी आदेश के अनुपालन के तहत परीक्षा परिणाम समय से घोषित कर दिए जाएंगे। परीक्षाफल समय से घोषित करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन मूल्यांकन के लिए प्रक्रिया भी तेज कर चुका है। प्रौद्योगिकी एवं मौखिकी परीक्षा संबंधी सभी अड़चनों को दूर कर लिया गया है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...