उरई, दिसम्बर 7 -- उरई। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात विभाग की एक महिला आरक्षी मीनाक्षी शर्मा द्वारा सूचना दी गई कि एसओ साहब अरुण कुमार ने गोली मार ली है। जब थाना स्टाफ एसओ के आवास पर पहुंचा तो उनकी डेड बॉडी मच्छरदानी के अंदर पड़ी थी। उनको तत्काल सीएचसी ले जाया गया वहां से मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर अपनी फॉरेंसिक टीम द्वारा वैज्ञानिक सबूत इकट्ठे कराए गए हैं। डॉक्टर के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के साथ किया गया है। उन्होंने बताया, आगे भी फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम द्वारा सबूत इकट्ठा करेंगे पोस्टमार्टम की वीडियो ग्राफी कराई जा रही है। एसपी ने कहा कि महिला आरक्षी की भूमिका की भी जांच की जा रही। सभी पहलुओं पर विवेचनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जो सबूत...