हरिद्वार, जुलाई 18 -- हरिद्वार, संवाददाता। नगर आयुक्त नंदन कुमार ने शुक्रवार को ज्वालापुर और बैरागी कैंप क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कंपनी के सफाई कर्मचारी मौके पर नहीं मिले। उन्होंने सफाई व्यवस्था देखने की वाली कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को भी चेतावनी दी है। कांवड़ यात्रा के दौरान नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए नगर निगम की ओर से अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की तैनाती की गई है। नगर निगम ने सफाई व्यवस्था के लिए कंपनी को ठेका दिया हुआ है। नगर आयुक्त ने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षकों को कंपनी के कर्मचारियों के कार्य की निगरानी करने के निर्देश भी दिए हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...