चक्रधरपुर, अगस्त 9 -- चक्रधरपुर। आद्रा रेल मंडल के चांडिल के पास दो मालगाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारी भी हरकत में आए। भीषण ट्रेन हादसे के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक तरुण हुरिया मंडल।मुख्यालय पहुंच कर स्थिति की जानकारी लिया। उन्होंने घटना का बारे में जीएम शीर्ष अधिकारियों से बातचीत की। डीआरएम के साथ सीनियर डीईएन कॉर्डिनेशन, दी, सीनियर डीओएम सहित सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग के अधिकारी शामिल होकर स्थिति की जानकारी ले रहे थे। बताया जाता है कि ट्रेन हादसे में बेपटरी हुए डिब्बों को हटाने के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल से हैवी क्रेन भेजा गया है। हादसे के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली ट्रेनों को अपने निर्धारित मार्ग से चलाने की रेलवे अधिकारियों का कबायद जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...