लखीमपुरखीरी, मई 3 -- निघासन। शनिवार को एसडीएम राजीव निगम की अध्यक्षता में तहसील सभागार में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में पचास शिकायतें पेश हुईं। इन्हें सुनकर संबंधित अधिकारियों को इनका समय से निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। इसमें राजस्व विभाग की 29, पुलिस की नौ, विकास, शिक्षा, बिजली तथा नगर पंचायत की दो-दो, पंचायत राज, चकबंदी, समाज कल्याण और पूर्ति विभाग एक-एक शिकायत आई। मौके पर कोई शिकायत निपटाई नहीं जा सकी। इस दौरान तहसीलदार मुकेश वर्मा, बीडीओ जयेश सिंह सहित अन्य अफसर व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...