कौशाम्बी, सितम्बर 6 -- मंझनपुर, संवाददाता। जनसुनवाई करते हुए डीएम ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आईजीआरएस शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश दिए। कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाए। धारा-116 एवं धारा-24 के वादों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा के दौरान कहा कि शीघ्र सभी वादों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। समाधान दिवस में बक्सीपार निवासी रामेश्वर प्रसाद निवासी ने शिकायत किया कि उनकी भूमि की पैमाइश होने के बावजूद भी विपक्षी द्वारा मेड़ नहीं बांधने दिया जा रहा है। इस पर डीएम ने उप जिलाधिकारी को जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्...