नैनीताल, सितम्बर 9 -- गरमपानी, संवाददाता। नैनीताल विधायक सरिता आर्या की अध्यक्षता में मंगलवार को अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें विधायक ने आपदा से हुई क्षति की रिपोर्ट जल्द तैयार करने को कहा। लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र में हुए नुकसान की जानकारी ब्लॉक अधिकारियों को दी। राजस्व, पंचायती राज, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, ऊर्जा निगम आदि विभाग के कार्मिक मौजूद रहे। व्यापार मंडल अध्यक्ष तारा भंडारी ने बाजार में नालियों को साफ करने व हाईटेक शौचालय बनाने की मांग की। विधायक ने अधिकारियों को मौके पर जाकर नुकसान का आंकलन करने को कहा। बैठक में श्री कैंची धाम की एसडीएम मोनिका, पंकज जोशी, मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा, जिला पंचायत सदस्य तरुण शर्मा, दलीप बोहरा, ग्राम प्रधान राधा जलाल, ग्राम प्रधान राम सिंह, प्रेम महाराज, सोहित बेलवाल, भुवन चंद्र आदि रहे।

हिंदी हिन्द...