कौशाम्बी, जुलाई 19 -- मंझनपुर, संवाददाता। शनिवार को जिले के तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम मधुसूदन हुल्गी एवं एसपी राजेश कुमार ने तहसील मंझनपुर में जनशिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयांतर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिए। डीएम ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाए। विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर संबंधित अधिकारियों को ऑनलाइन आवेदन कराकर पात्रता की स्थिति में लाभ...