बलरामपुर, दिसम्बर 13 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले के सभी थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। ललिया थाने में डीएम व एसपी ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। कई मामलों का शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। भूमि विवाद के मामलों में राजस्व व पुलिस टीम को मौके पर जाकर निष्पक्ष निस्तारण के निर्देश दिए गए। कोतवाली देहात में आयोजित समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक गिरजेश कुमार तिवारी ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। यहां पर आए 20 मामलों में से तीन का मौके पर निस्तारण किया गया। उन्होंने बताया कि शेष मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित की गई। ललिया थाना में डीएम विपिन कुमार जैन व एसपी विकास कुमार ने लोगों की शिकायतें सुनी। यहां पर आए 27 मामलों में से चार का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएम ने निर्देशित किया कि भूमि विवाद एवं कानून व्यवस...