नई दिल्ली, जुलाई 23 -- बेस्ट डिस्प्ले बनाने वाली कंपनियों की बात करें तो Samsung और LG जैसे ब्रैंड्स का नाम जरूर आता है। अच्छी बात यह है कि आपको बजट कम होने पर भी समझौता करने की जरूरत नहीं है औप आप बड़े डिस्प्ले वाला Samsung Smart TV सस्ते में खरीद सकते हैं। चुनिंदा बैंक कार्ड्स से पेमेंट करने की स्थिति में तो और भी बड़ा डिस्काउंट मिल सकता है और टीवी की कीमत 13 हजार रुपये से भी कम रह जाएगी। Samsung का 3-स्टार एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग वाला HD स्मार्ट टीवी ग्राहकों को ढेरों प्रीमियम फीचर्स कम कीमत पर ऑफर करता है। इस टीवी में PurColor और HDR सपोर्ट के अलावा कंपनी की खास Q-Symphony सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी दी गई है और एडॉप्टिव साउंड का सपोर्ट मिलता है। यह बिल्ट-इन वॉइस असिस्टेंट के साथ आता है और इसे बोलकर कंट्रोल किया जा सकता है। यह भी पढ़ें- P...