नई दिल्ली, मई 5 -- कम कीमत पर नया फोन खरीदना चाहते हैं तो आपको 4G मॉडल से समझौता करने की जरूरत नहीं है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Amazon पर चल रही सेल के दौरान 8000 रुपये से भी कम कीमत पर जबरदस्त डिस्काउंट वाले फोन ऑर्डर किए जा सकते हैं। हम उन तीन डील्स की जानकारी दे रहे हैं, जिनका फायदा आपको बजट 5G डिवाइस खरीदते वक्त जरूर उठाना चाहिए। इस लिस्ट में Samsung, itel और Redmi स्मार्टफोन्स सब शामिल हैं।Samsung Galaxy M06 5G सैमसंग फोन को सेल में 7,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, ग्राहकों को 200 रुपये का एक्स्ट्रा कूपन डिस्काउंट भी मिल रहा है। इस फोन में फुल HD डिस्प्ले दिया गया है, जो शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस ऑफर करता है। डिवाइस में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है। वहीं, कैमरा सेटअप की बात करें तो पीछे 50MP...