नई दिल्ली, मार्च 13 -- कम कीमत पर 5G स्मार्टफोन खरीदने का बढ़िया मौका ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर मिल रहा है। ग्राहक POCO C75 5G को खास डिस्काउंट के चलते 8000 रुपये से भी कम कीमत पर ऑर्डर कर सकते हैं। इस फोन में दमदार परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon प्रोसेसर मिला है और इसपर बैंक ऑफर्स के साथ भी छूट दी गई है। POCO C75 5G में बेहतरीन डिजाइन के अलावा 50MP Sony कैमरा सेटअप दिया गया है और यह दमदार बैटरी लाइफ ऑफर करता है। दावा है कि 5160mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ दिनभर से ज्यादा का बैकअप मिल जाता है। हालांकि, ध्यान देना जरूरी है कि यह फोन केवल स्टैंड-अलोन (SA) 5G को सपोर्ट करता है और कई कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। यह भी पढ़ें- आया डायनमिक लाइट वाला Vivo T4x 5G फोन, कीमत 12499 रुपये से शुरूइस तरह सस्ते में खरीदें POCO फोन POCO ...