नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- भारतीय स्मार्टफोन ब्रैंड Lava का धांसू 5G स्मार्टफोन ग्राहकों को सबसे सस्ते में खरीदने का मौका Amazon पर मिल रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर Lava Bold N1 5G को बीते 30 दिनों की सबसे कम कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद से भुगतान करने की स्थिति में अतिरिक्त छूट का फायदा अलग से मिल रहा है। Lava Bold N1 5G की खासियत यह है कि कम कीमत के बावजूद इसमें सभी भारतीय टेलिकॉम कंपनियों के 5G नेटवर्क्स का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा यह फोन IP54 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस ऑफर किया जा रहा है। यह फोन 4K 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट देता है। डिवाइस को दो कलर ऑप्शंस- गोल्ड और ब्लू में खरीदने का विकल्प दिया गया है। यह भी पढ़ें- Rs.20 हजार से कम में टॉप 5G स्मार्टफोन, लिस्ट में OnePlus और Samsun...