नई दिल्ली, जनवरी 7 -- साउथ कोरियन स्मार्टफोन कंपनी Samsung के पास अलग-अलग कीमत वाले स्मार्टफोन्स का बड़ा पोर्टफोलियो है और बजट प्राइस पर A-सीरीज का बड़ा मौका ग्राहकों को मिल रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर Galaxy A06 5G को 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लिस्ट किया गया है और चुनिंदा बैंक ऑफर्स के साथ कीमत 9000 रुपये से भी कम रह जाएगी। आइए इस फ्लिपकार्ट डील के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं। सैमसंग डिवाइस की खास बात यह है कि Android 15 पर काम करने वाले मॉडल को चार बड़े एंड्रॉयड अपग्रेड्स दिए जाएंगे। इस तरह फोन लंबे वक्त तक पुराना नहीं होगा और लेटेस्ट फीचर्स मिलते रहेंगे। डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और इसकी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है। Galaxy A06 5G को IP54...