नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- टेक ब्रैंड Vivo का पावरफुल कैमरा वाला स्मार्टफोन ग्राहकों को कम कीमत पर खरीदने का मौका Amazon Great Indian Festival Sale के दौरान दिया जा रहा है। खास ऑफर Vivo X200 FE 5G पर मिल रहा है और यह डिवाइस 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है और इसके बैक पैनल पर भी 50MP ZEISS सेंसर्स के साथ आता है और इसमें 100x जूम का सपोर्ट मिल रहा है। आइए इस फोन पर मिल रही डील और इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बताते हैं। भारतीय मार्केट में वीवो के प्रीमियम फैन एडिशन (FE) फोन को 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, जो इसके 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वेरियंट का प्राइस है। इसी वेरियंट को अब Amazon पर Great Indian Festival सेल के चलते केवल 54,998 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इस फोन के लिए चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद...