नई दिल्ली, फरवरी 27 -- ऐपल की ओर से बीते दिनों इसका नया अफॉर्डेबल आईफोन मॉडल iPhone 16e नाम से लॉन्च किया गया है। कंपनी ने iPhone SE 3 के सक्सेसर के तौर पर iPhone 16e पेश किया है और पिछले बजट-फ्रेंडली मॉडल के मुकाबले इसे ढेर सारे अपग्रेड्स दिए गए हैं। इस डिवाइस के लिए प्री-ऑर्डर आज बंद हो रहे हैं और कल से इस डिवाइस की सेल शुरू हो जाएगी। अफॉर्डेबल डिवाइस डिजाइन के मामले में मॉडर्न है और Touch ID के बजाय अब Face ID ऑफर की जा रही है। इसके अलावा फोन में स्लीक और मॉडर्न डिजाइन के अलावा 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में फ्लैट एल्युमिनियम फ्रेम दिया गया है और प्रीमियम फील मिलता है। पिछले iPhone SE 3 में जहां IP67 रेटिंग मिलती थी, वहीं नए फोन में IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस दिया गया है। यह भी पढ़ें- सबसे पावरफुल iPhone पर पूरे 12 हजार ...