नई दिल्ली, जुलाई 10 -- भारतीय वियरेबल सेगमेंट में एक नई और धांसू स्मार्टवॉच Amazfir Active 2 Square की एंट्री हुई है। Amazfit ने अपनी पॉपुलर Active Series के नए वेरिएंट Amazfit Active 2 Square को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह वॉच ना सिर्फ दमदार फीचर्स से लैस है, बल्कि इसे एक खास लॉन्च ऑफर के साथ आधी कीमत पर खरीदा जा सकता है। खास ऑफर के चलते Amazfit की नई वॉच को 25,999 रुपये के बजाय केवल 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। सेल की शुरुआत 10 जुलाई, 2025 से हो चुकी है और यह ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए दिया जा रहा है। बता दें, Amazfit Active 2 Square को इस साल जनवरी में आयोजित टेक इवेंट CES 2025 में Top Tech of CES 2025 का खिताब भी मिला है। यह भी पढ़ें- Amazon Prime Day: Rs.30 हजार से कम में टॉप-5 स्मार्टफोन, लिस्ट खुश कर देगीऐसे हैं Amazfit Acti...