नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- LG Smart TV at Big Discount: दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर सेल की धूम मच जाती है। इस बार LG ने अपने Smart TV की रेंज पर ऐसा ऑफर पेश किया है जिसे देखकर हर किसी का मन खुश हो जाएगा। कंपनी के 32 इंच से लेकर 55 इंच तक के Smart TV अब आधी कीमत पर उपलब्ध हैं। यानी अगर आप अपने घर के लिए एक नया Smart TV लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह मौका बिल्कुल भी हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। LG Smart TV अपने बेहतरीन डिस्प्ले क्वालिटी, शानदार साउंड, और स्मार्ट फीचर्स जैसे OTT ऐप्स सपोर्ट, वॉयस कंट्रोल और WebOS इंटरफेस के लिए जाने जाते हैं। दिवाली सेल में LG के इन टीवी पर 50% तक की छूट मिल रही है, जिससे ग्राहक किफायती दाम पर प्रीमियम अनुभव पा सकते हैं। इस सेल में टॉप 5 बेस्ट डील्स ऐसे हैं जिनमें डिस्प्ले क्व...