नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- भारतीय कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल एक्सेसरीज ब्रैंड UBON ने अपने नए इनोवेशन SP-01 Beast Series Party Speaker को लॉन्च किया है। 15 हजार रुपये से कम की कीमत पर उपलब्ध यह प्रीमियम पार्टी स्पीकर खासतौर पर त्योहारों और सेलिब्रेशन को और खास बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। SP-01 Beast Series स्पीकर्स में 80W की पावर आउटपुट दी गई है, जो हर बीट को और दमदार बना देती है। इसमें 2x6.5 इंच वूफर और ट्वीटर कॉम्बिनेशन मिलती है, जो डीप बास और क्रिस्टल-क्लियर ट्रेबल ऑफर करता है। साथ ही, इसके साथ आने वाले दो वायरलेस माइक्रोफोन इसे कराओके नाइट्स, फैमिली गैदरिंग और पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट बनाते हैं। यह भी पढ़ें- GST में कटौती से Samsung Smart TV सस्ते! केवल Rs.9891 से शुरू; टॉप डील्समल्टीपल कनेक्टिविटी और डिस्को लाइट्स पार्ट...