नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- भारतीय टेक कंपनी Lava International Ltd. की ओर से इसके ऑडियो सेगमेंट में Probuds लाइनअप के साथ नया नेकबैंड Probuds N33 लॉन्च किया गया है। इसमें ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट दिया गया है और इसकी कीमत 1500 रुपये से कम रखी गई है। कंपनी इसे 'The World on Mute' टैगलाइन के साथ लेकर आ रही है और नॉइसलेस ऑडियो का दावा करती है। नया Probuds N33 उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है, जो शोर-शराबे में भी फोकस करना चाहते हैं और अच्छा कॉलिंग एक्सपीरियंस चाहते हैं। इसमें मिलने वाली ANC टेक्नोलॉजी के साथ बाहरी नॉइस 30dB तक कम हो जाता है। इस तरह यूजर्स का मूवी देखने, म्यूजिक देखने और कॉलिंग एक्सपीरियंस बेहतरीन होगा। इसके अलावा कॉलिंग के लिए इसमें इनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (ENC) का सपोर्ट मिल रहा है। यह भी पढ़ें- पानी में भी खराब नही...