नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इन दिनों JioHotstar पर स्ट्रीम किया जा रहा है और इसे देखने के लिए कई यूजर्स इस OTT सेवा का सब्सक्रिप्शन ले रहे हैं। हालांकि, Jio यूजर्स को चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स के साथ 90 दिनों के लिए JioHotstar का फायदा फ्री में मिल रहा है। वहीं Airtel यूजर्स के पास सबसे सस्ते में कुछ डाटा-ओनली प्लान मौजूद हैं। भारती एयरटेल की ओर से चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जो केवल डाटा बेनिफिट्स ऑफर करते हैं। इन डाटा ओनली प्लान्स का इस्तेमाल तब किया जा सकता है, जब आपका डेली डाटा खत्म हो गया हो। चुनिंदा प्लान्स के साथ फ्री OTT का मजा मिल रहा है और इनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं। यह भी पढ़ें- फ्री में Netflix चाहिए तो ये प्लान हैं सबसे सस्ते; Jio, Airtel और Vi लिस्ट100 रुपये वाला Ai...