नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- दिवाली पर पार्टी का माहौल बनाना है या फिर पसंदीदा म्यूजिक इंजॉय करना चाहते हैं तो आपको सही स्पीकर का चुनाव करना चाहिए। ब्लूटूथ स्पीकर्स अब जरूरत बन चुके हैं और कम कीमत पर भी प्रीमियम ऑडियो का मजा दे रहे हैं। हम आपके लिए 2000 रुपये से कम में ब्लूटूथ स्पीकर डील्स की लिस्ट एकसाथ लेकर आए हैं, जिनमें से आसानी से चुना जा सके।Portronics SoundDrum P बेहद कॉम्पैक्ट डिजाइन वाले इस स्पीकर में 20W क्षमता वाला ऑडियो आउटपुट मिलता है। यह फुल चार्ज पर 6-7 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक ऑफर करता है। इसमें Aux-In पोर्ट दिया गया है और यह 1,879 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें- अक्टूबर में खरीदना है नया फोन? Rs.10 हजार से कम में ये रहीं बेस्ट डील्सBoAt Stone 352 बोट के स्पीकर की कीमत छूट के बाद केवल 1,599 रुपये रह गई है। इस स्पीकर...